गूगल ने रूस के दो बड़े मीडिया चैनलों को किया ब्लॉक

यूक्रेन पर हमला कर रहे रूस पर गूगल ने एक बड़ा निर्णय लिया है।गूगल ने रूस के 2 बड़े चैनल रशिया टुडे तथा स्पूतनिक तथा यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया।ये दोनों चैनल रूस के बड़े मीडिया संस्थान है। इसके पहले गूगल ने आर टी और स्पूतनिक के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

Related Articles

hdhub4u