UP चुनाव…आज शाम शील होगें नेपाल -इंडो बार्डर

यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर भारत -नेपाल सीमा को सुरक्षा की दृष्टि से आज शाम बंद कर दिया जाएगा। 28 फरवरी से 3 मार्च तक चुनाव होने तक किसी को भी सीमा पार जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी विशेष परिस्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद अंदर जाने की अनुमति मिल सकती है। आपको बता दें कि सोनाली व ठूठीबारी में अंतरराष्ट्रीय प्रवेश द्वार हैं इसके अतिरिक्त भी 31 पगडंडी वाले रास्ते में है।

Related Articles

hdhub4u