अमेठी में 3 औद्योगिक इकाइयां सी एसआर स्थापित करेंगी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

अमेठी… अमेठी जिले में ऑक्सीजन की समस्याओं को दूर करने के लिए तीन औद्योगिक इकाइयां सीएसआर की मदद से ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट की स्थापना की जागी।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजेश मसाला, एसीसी टिकारिया, व वेदांता ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है राजेश मसाला द्वारा लगाए गये  अक्सीजन प्लांट से50से 60 सिलेंडर प्रतिदिन। एसीसी से प्रतिदिन 130 से 160 सिलेंडर का उत्पादन किया जाएगा इसके अलावा एचएएल कोरवा द्वारा भी ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है।

Related Articles

hdhub4u