ट्रक ने कार को मारी टक्कर 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल

सुल्तानपुर….. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर के पास एक ट्रक ने  कार को मारी टक्कर जिसमें 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। लोगों की सूचना पर पुलिस पर पहुंचकर घायलों को ले गयी जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर जहां पर उनका इलाज चल रहा है।  घायलों की पहचान इटकौली  राजू शर्मा के रूप में हुई  है।

Related Articles

hdhub4u