पैसे के लिए पोते ने दादी की किया हत्या

महाराजगंज. दिल्ली के पुरंदरपुर इलाके में पैसे के लिए पोते ने दादी की हत्या कर दिया।नाराज पोते ने दादी को तीन गोलियां मारकर घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके तलाश कर रही है। बुजुर्ग ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी उसमें से 2 लाख रुपया नाती संदीप को दिया था, जिसके कारण  पोता दीपक और प्रदीप नाराज चल रहे थे. पैसा ना मिलने पर गुस्से में आकर दादी को गोली से उड़ा दिया.

Related Articles

hdhub4u