स्कूल में हेड मास्टर ने शिक्षिका से किया छेड़छाड़

गोरखपुर… गोरखपुर में एक विद्यालय में हेडमास्टर के द्वारा एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप सामने आया है। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि हेड मास्टर ने अकेले मिलने के लिए पिछले 1 महीने से दबाव बना रहे हैं। पीड़िता द्वारा बताया गया कि हेड मास्टर के कमरे में शिक्षिका जब हस्ताक्षर करने गई तो हेड मास्टर जबरदस्ती करने की कोशिश किया, शिक्षिका  बाहर भाग कर किसी तरह से अपना बीच बचाव किया।

Related Articles

hdhub4u