अमहट चौराहे के पास लखनऊ राजमार्ग पर हुआ हादसा, 2 लोग गंभीर हुए घायल

सुल्तानपुर…. थाना बंधुआ कला  सुल्तानपुर अमहट  चौराहे के पास नेशनल राष्ट्रीय मार्ग लखनऊ शेरे पंजाब ढाबा के आगे हुआ दुर्घटना जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर थाना बंधुआ  पुलिस पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर पहुंचा दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घायलों  की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Related Articles

hdhub4u